215 बटालियन सीआरपीएफ ग्रामीणों की सुरक्षा के साथ साथ विकास एवं आत्मनिर्भर बनाने के प्रति संकल्पित

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट



215 बटालियन सीआरपीएफ
ग्रामीणों की सुरक्षा के साथ-साथ विकास एवं आत्मनिर्भर बनाने के प्रति संकल्पित है । 215 बटालियन सीआरपीएफ, जोगेंद्र सिंह मौर्य कमांडेंट 215 बटालियन सीआरपीएफ जमुई हमेशा समाज कल्याण और गरीब असहाय को उत्थान के लिए कृतसंकल्पित है । आज दिनांक 21/02/ 2022 को जमुई मुंगेर जिला सीमावर्ती क्षेत्र जी 215 बटालियन सीआरपीएफ भीम बांध के परचालनिक क्षेत्र व भीमबांध के अति सुदूर नक्सल प्रभावित इलाके में रह रहे आम आदमी के जीवन यापन में बदलाव लाने तथा आम लोगों की आवश्यकताओं को ध्यान में रख उन्हें पूरा करने के लिए प्राथमिक विद्यालय सोनारबा के प्रांगण में कैंप लगाकर अदबरिया, सोनरबा एवं भीमबांध गांव के आसपास के लगभग 350 गरीब असहाय ग्रामीणों के जीवन में बदलाव लाने तथा उन लोगों की आवश्यकताओं को ध्यान में रख उन्हें पूरा करने के लिए सिविक एक्शन प्रोग्राम CAP के तहत स्त्री पुरुष एवं नौजवानों के बीच खेलकूद का समान , कंबल, साड़ी, रेडियो,सोलर लाइट, सिंटेक्स पानी टंकी, खाना बनाने का बर्तन सेट, मिठाइयां छोटे बच्चों के लिए चॉकलेट का वितरण किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए 215 बटालियन सीआर पीएफ कमांडेंट जोगेंद्र सिंह मौर्य ने सीआरपीएफ के कार्यों की महत्व व उनके द्वारा किए जाने वाले जन कल्याणकारी कार्यों के बारे में जानकारी दिए तथा वहां पर उपस्थित गरीब लाचार आदिवासियों को संबोधित करते हुए बताएं कि भारत सरकार के निर्देशानुसार इलाके में रह रहे गरीब असहाय ग्रामीणों के जीवन यापन में बदलाव लाने तथा जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने तथा उनके दिल में पुलिस सुरक्षा बलों के प्रति सौहार्द तथा भाईचारा की भावना जागृत करना है। मैं और मेरा सुरक्षा बल व पुलिस प्रशासन आप लोगों के साथ है हम लोगों का मुख्य उद्देश्य आप लोगों का आधारभूत समस्याओं को दूर कर आत्मनिर्भर बनाना है। अपने संबोधन में कमांडेंट महोदय ने समाज को भयमुक्त करने की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि सभी लाभप्रद योजनाओं का क्रियान्वयन हो सके ताकि क्षेत्र समग्र बने जिससे चिर सुख शांति स्थापित हो। खेलकूद का सामान, कंबल, सारी, रेडियो, सोलर लाइट, सिंटेक्स पानी का टंकी, खाना बनाने का बर्तन , छोटे बच्चों के लिए चॉकलेट आदि मिलने पर सभी ग्राम वासियों में काफी उल्लास की भावना देखी गई अंत में उन सभी के लिए जलपान की व्यवस्था किया गया तथा बच्चों के लिए मिठाई एवं ट्रॉफी का भी वितरण किया गया।
अंत में कमांडेंट 215 बटालियन जोगेंद्र सिंह मौर्य उपस्थित सभी ग्रामीणों से अन्य समस्या के बारे में जानकारी लिए तथा ग्रामीणों के द्वारा बताए गए समस्या को जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से बात कर सभी समस्याओं को अभिलंब दूर कराने का आश्वासन दिए । आज के इस कार्यक्रम में जोगेंद्र सिंह मौर्य,कमांडेंट 215 बटालियन , ललन कुमार द्वितीय कमान अधिकारी, संदीप उप कमांडेंट, अरविंद कुमार राय कंपनी कमांडर जी/ 215 बटालियन सीआरपीएफ भीमबांध एवं तेतर कोड़ा,सरपंच सोनरबा पंचायत तथा माधव कोड़ा,वार्ड सदस्य सोनरबा पंचायत के साथ-साथ अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

Related posts