जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरका पत्थर थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत चोरी के आरोप में तीन लोगों के ऊपर चरका पत्थर थाना मामला दर्ज किए करवाया गया । बताते चलें कि कनीय विद्युत अभियंता रोशन कुमार की टीम द्वारा का पत्थर थाना क्षेत्र के नरेश शर्मा पिता स्वर्गीय जोगो शर्मा ग्राम भालसुम अपने घर में अवैध रूप से टोका लगाकर विद्युत चोरी कर रहा था । बिजली विभाग की टीम द्वारा टोका लगाकर बिजली जलाते पकड़ा गया जिस कारण उस पर ₹41661 का जुर्माना लगाया गया जबकि दूसरा दिवाकर शर्मा पिता परमेश्वर शर्मा भी विद्युत चोरी में संलिप्त होने के कारण ₹81834 रुपया का जुर्माना लगाया गया जबकि तीसरा प्रदीप यादव पिता सदानंद यादव के घर चोरी छुपे बिजली जलाने के जुर्म में ₹6516 का जुर्माना लगाया गया तीनों व्यक्तियों के ऊपर चरका पत्थर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है जल्द ही सभी के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। तुम्हारी दल में संलिप्त कनीय विद्युत अभियंता रोशन कुमार के अलावे मानव बल मिथिलेश कुमार , रामदेव कुमार , मुरारी कुमार , प्रमोद कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे ।