जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो चौक पर आज अफरा-तफरी का माहौल हो गया बताते चलें कि एक बालू लदे ट्रक जो मनधाता घाट से बालू उठाव कर चकाई सोनो मुख्य मार्ग एनएच 333 चकाई की तरफ जा रहा था ।कि सोनो चौक के समीप ट्रक द्वारा एक ऑटो मे सट जाने के कारण ऑटो पलटने से बचा और ऑटो चालक की जान बच गई ।
तुरंत अगल-बगल के ऑटो चालक सहित कई अन्य चालको द्वारा सोनो चौक पर ट्रक को रोकने के प्रयास करने लगे जिससे कई गाडियो की दोनो ओर लंबी कतार लग गई। सडक जाम हो गया काफी भीड इकट्ठा हो गई। सभी लोग ट्रक चालक की पिटाई का प्रयास कर तोड फोड की जुगाड मे थे कि तभी गस्ती दल मे मौजूद एसआई प्रभात रंजन की टीम द्वारा सुझ बुझ का परिचय देते हुए लोंगो की भीड को समझा बुझाकर जाम हटाकर लोंगो को शांत कराया गया।