4 दिन पूर्व यूपी के बुलंदशहर के थाना खुरजा देहात क्षेत्र के गाँव फराना निवासी एक युवक संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गया था। जिसकी शिकायत पर स्थानीय पुलिस छानबीन करने में जुट गयी थी।
इसी युवक के शव की तलाश में गाँव के लोग भी लगे हुए थे। तभी आज अचानक कुछ लोगों को उस ढांकर की उंची मिट्टी देखकर कुछ शक होने लगा तो उस रजवाहे की मिट्टी को खोद कर देखा गया तो उसी युवक का शव मिला। शव को देखकर परिजनों ने हंगामा शुरु कर दिया कयोंकि परिजन 4 दिनों से कोतवाली के चक्कर काट रहे थे। इस सूचना पर आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये। परिजनों का आरोप है कि पुलिस घोर लापरवाही की है ओर हमारी मदद नहीं की है।
।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज