बुलंदशहर सिकन्दराबाद क्षेत्र में बाइक सवार बदमाश युवकों ने राह चलती किशोरी को किया अगवा



यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद क्षेत्र में कुछ बाईक सवार बदमाश युवकों ने राह चलती किशोरी को अगवा कर ले जा रहे थे की तभी किशोरी ने शोर मचा दिया पुलिस को देख इन बदमाशों ने किशोरी को हाईवे पर फेंक कर फरार हो गये।
पुलिस व पीडी़ता किशोरी ने बताया कि मुझको नगर के ही कुछ लोगों ने शाहजी डेरी के पास से जबरदस्ती उठा लिया था ओर शोर मचाने पर पुलिस को देखकर हाईवे पर फेंक कर भाग गये थें। ओर पुलिस ने बताया कि यह किशोरी बदहवास स्थिति में मिली है जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ओर बताया कि पीड़ित किशोरी के परिजनों ने 2 युवकों के खिलाफ तहरीर दी है जांच के बाद उचित कार्यवाही की जायेगी।
इस घटना में पीडी़ता व उसकी माँ की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज ।

Related posts