यूपी के जिला बुलन्दशहर के थाना बुगरासी चौकी में तैनात मुंशी धमेंद्र पर पीडी़त होमगार्ड ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। पीडी़त होमगार्ड ने बताया कि मेरा मेरे गाँव नरसैना में मेरे भाई बंदो से झगड़ा चल रहा था में उसी संबंध में काम को कराने के लिए बुगरासी चौकी गया था वहां पर तैनात मुंशी धमेंद्र से मेनें काम करने को कहा तो उसने कहा कि इस काम को करने के 10 हजार रुपए देने होगें। इस बात को सुनकर में वहां से चला आया ओर कप्तान श्लोक कुमार से इस मामले की शिकायत की है तो कप्तान श्लोक कुमार ने जांच करा कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज।