हजारीबाग:ब्राउन शुगर के साथ दो युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हजारीबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता। कार से लाखों के ब्राउन शूगर के साथ दो युवक गिरफ्तार ।सूचना के मुताबिक हजारीबाग शहर खपाने के लिए आ रहे थे तस्कर। पेलावाल पुलिस के सहयोग से रविवार को गिरफ्तार किए गए l पकड़े गये तस्करों की कार से 6.50 किग्रा ब्राउन शूगर जब्त हुआ हैlइंटरनेशनल मार्केट में जब्त ब्राउन शूगर का अनुमानित मूल्य लगभग 50 लाख बताया जाता हैlपकड़े गये तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही हैl पेलावल ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि वरीय पुलिस अधिकारियों की गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गयी है. पुलिस को गुप्त जानकारी लाखों के ब्राउन शूगर के साथ दो तस्कर पकड़ाये ब्राउन शूगर खपाने के लिए मिली थी. इसमें चतरा पत्थलगढ़ा के रविकांत दांगी उर्फ शक्ति नाम का तस्कर अपने सहयोगी के साथ लाल रंग की कार से भारी मात्रा में ब्राउन शूगर लेकर हजारीबाग शहर जाने की बात कही गयी थी. ब्राउन शूगर को शहर के किसी अन्य तस्कर को देना था. इसी दौरान पुलिस छड़वा डैम के निकट कार के आने का इंतजार करने लगी. पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया, तो चालक कार को लेकर भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर कार को रोकवाया. कार की जांच करने पर ब्राउन शुगर मिला. अन्य तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस विभिन्न ठिकानों पर छापामारी अभियान चला रही है.

Related posts