बुलंदशहर में दबंगों की लाइव मारपीट वीडियो हुआ वायरल



दबंगों ने घर से खींचकर वृद्धा महिला समेत कई लोगों को सड़क पर पीटा दौड़ा-दौड़ा कर यूपी के जिला बुलन्दशहर के थाना छतारी क्षेत्र के गाँव बदरखा में दंबग राशन डीलर व ग्रामीणों में खुब जमकर लाठी डंडे वायरल वीडियो में चलते नजर आ रहे है। ओर दिखाई दे रहा है कि कुछ दंबग लोग घरों से खींचकर वृद्व महिला सहित काफी लोगों को सड़क पर दौडा-दौडा व गिरा-गिरा कर पीटते नजर आ रहे है। इस मारपीट में लगभग आधा दर्जन लोग घायल होना बताया जा रहा है।घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में गांव का राशन डीलर दबंग बताया जा रहा है।
इस मामले को देखते हुए छतारी पुलिस ने पीडी़तों की शिकायत पर एफ0आई0आर दर्ज कर ली है।

ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज

Related posts