जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जमुई जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज शुक्रवार दिनांक 30 / 07 / 2021 को सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चौराधारी गांव के मस्जिद के प्रांगण में शहर फरका मे हुए गोलीकांड मे घायल मंडरो निवासी घायल संतोष सिंह और राजेश सिंह की स्वास्थ्य सलामती के लिए सर्वप्रथम नमाज अदा किया गया और फिर अल्लाह से उनकी सलामती के लिए दुआ मांगी गई । इस अवसर पर मस्जिद प्रागण में मौजूद मौलवी के द्वारा पूरे विधि विधान से अल्लाह से दुआ मांगी गई । इस कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में घायल संतोष सिंह के शुभचिंतक और काफी संख्या में लोग मौजूदथे । इस घटना से खासकर अल्पसंख्यक समुदाय काफी दुखी और चिंतित है । अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने बताया कि समाजसेवी संतोष सिंह प्रखंड प्रमुख के देवर हैं और वह क्षेत्र में गरीब और लाचार असहाय लोगों की हमेशा मदद करते रहते हैं । हम लोगों के लिए तो वह मसीहा हैं बता दें कि शुक्रवार को शहरफरका में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में मड़रौ निवासी संतोष सिंह व उसके साथी राजेश सिंह गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे , और इलाज के लिए किसी नर्सिंग होम में भर्ती है । जहां उनका इलाज किया जा रहा है उनकी सलामती के लिए लोगों ने अल्लाह से प्रार्थना किया और दुआ भी मांगी गई ।घटना के बाद से लोग सकते में हैं। घायल संतोष सिंह व उसके साथी राजेश सिंह के जल्द स्वस्थ होने की कामना को लेकर लोगों ने अल्लाह से दुआ माॅगी। मौके पर काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे। उपस्थित लोगो मे सऊद अंसारी , मोहम्मद कमरुल अंसारी , मोहम्मद अब्बास अंसारी , मोहम्मद इरशाद अंसारी , असलम मंसूरी , मोहम्मद सिराज अंसारी ,मोहम्मद अरशद अंसारी , मोहम्मद समसुद्दीन , जमाल अंसारी , कलीम अंसारी , हलीम मंसूरी उपस्थित थे ।
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस