।
धनबाद : जिला एवं सत्र न्यायाधीश अष्टम उत्तम आनंद ने प्रत्येक दिन की तरह बुधवार को सुबह टहलने के लिए निकले थे । इसी दौरान एक ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी ,जिससे जज उत्तम आनंद गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए । कुछ देर बाद आम जनता ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जज उत्तम आनंद के आकस्मिक निधन पर मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिला महासचिव ज्ञान चंद्र यादव ने गहरा शोक जताया। उन्होंने धनबाद प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि इस घटना का जल्द से जल्द उद्भेदन और कड़ी से कड़ी करवाई किया जाए। धनबाद में अपराधी खुलेआम अंजाम देते हैं बड़े बड़े पदाधिकारियों का यह हाल है तो आम जनता कैसे सुरक्षित रहेगी ।
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया