बरकट्ठा प्रखंड के ग्राम कपका में हाथियों का दस्तक,एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला, मृतक तालेश्वर यादव है। पेशे से होटल संचालक है। वन विभाग कृप्या संज्ञान ले हाथियों का झुंड दो दिनों से चलकुशा एवं बरकट्ठा में रेंगते रहे लेकिन वह कोई ध्यान नही दिया। जरूरत है विभाग को सतर्क रहने की नही तो कई लोगो की जान जाएगी। खेती का समय चल रह है।
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव