90 किलो गाँजा के साथ दस गिरफ्तार उड़ीसा से धनबाद के रास्ते आसनसोल पहुँचे थे तस्कर…

90 किलो गाँजा के साथ दस गिरफ्तार उड़ीसा से धनबाद के रास्ते आसनसोल पहुँचे थे तस्कर…

आसनसोल: पश्चिम बंगाल आसनसोल कुलटी थाना के चौरंगी पुलिस फाड़ी अंतर्गत बाबना मोड़ इलाके मे राष्ट्रीय राजयमार्ग पर सूटकेश लेकर किसी वाहन का इंतजार कर रहे पाँच महिला सहित पाँच पुरुष को कुलटी थाना व चौरंगी पुलिस फाड़ी ने मिली गुप्त सुचना के आधार पर संयुक्त रूप से अभियान चलाकर गिरफ्तार किया है, जिनके पास से करीब 90 किलो गाँजा भी पुलिस ने बरामद किया है, पुलिस सूत्रों की अगर माने तो पुलिस के हत्थे चढ़े गाँजा तस्कर उड़ीसा से झारखंड धनबाद के रास्ते पश्चिम बंगाल के आसनसोल पहुँचे थे और पश्चिम बंगाल व झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित डिबुडीह चेकपोस्ट के निकट बाबना मोड़ मे किसी वाहन का इंतजार कर रहे थे.

तभी पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उन्हें गांजे के खेप के साथ धर दबोचा, वहीं इस मामले मे पुलिस ने कहा की उनको सुचना मिली थी जिस सुचना के आधार पर उन्होने यह कार्रवाई की है, साथ ही गाँजा की इस तस्करी मे कौन -कौन लोग और शामिल हैं, इसके अलावा उनका तार कहाँ -कहाँ तक फैला है और यह पश्चिम बंगाल मे कहाँ सफलाई करने वाले थे तमाम तथ्यों को वह बहोत जल्द मिडिया के सामने रखेंगे फिलहाल मामले की जाँच चल रही है जाँच पूरी होने के बाद ही मामले मे कुछ कहा जा सकता है.

Related posts