Posted by Dilip Pandey
जोड़ापोखर: झारखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने थर्ड जेंडर किन्नर समाज के लोगों को ओबीसी कोटे में शामिल किया है। जिससे की समाज के लोगो ने ख़ुशी जाहिर किया है। किन्नर समाज के प्रदेश अध्यक्ष छमछम देवी के आवास जामाडोबा में खुशियां जाहिर करते हुए सभी ने होली दिवाली एक साथ मनाया । एक दूसरे को मिठाई खिलाकर कर बधाइयां दी । अध्यक्ष छमछम देवी ने मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा की हम लोगों को सरकार द्वारा तय सुविधा जैसे प्रधानमंत्री आवास,राशनकार्ड, दिया जाये।वहीं मुख्यमंत्री से मांग किया है की सरकार किन्नरों को जाती शब्द से नही जोड़ें, किन्नर समाज एक समाज है इसमें कोई जाति धर्म नही है इसलिये पूरे किन्नरो को ओबीसी में शामिल किया जाय। वहीं नैकरियो में भी लाभ मिले। खुशी मनाने वालों में रेखा किन्नर, स्वेता किन्नर, काजल किन्नर, निर्मला किन्नर, राखी किन्नर, आदि शामिल थे।

