सिंदरी बस्ती में एसीसी से निकली गाड़ी पलटी खा गयी

Posted by Dilip Pandey
धनबाद सिंदरी। लगातार दो दिनों से एसीसी के फैक्ट्री की ट्रक या तो जानवर को सिंदरी बस्ती में एसीसी से निकली गाड़ी पलटी खा गयी। सिंदरी। लगातार दो दिनों से एसीसी के फैक्ट्री की ट्रक या तो जानवर को रौद रही है या तो पलटी खा जा रही है। सिंदरी के लोग दहसत में हैँ कि आखिर एसीसी मैनेजमेंट क्या कर रही है? आखिर ड्राइवर किस तरह से गाड़ी चालन करते हैँ? कौन ड्राइवर को गाड़ी पर चढ़ाता है? गाड़ी पर ड्राइवर को चढ़ने से पहले कौन-कौन सी प्रक्रिया से गुजरना होता है या फिर ऐसे ही कोई भी गाड़ी पर चढ़ जाता है, ये बहुत ही गंभीर बात है जिसे एसीसी मैनेजमेंट को सोचना एवं करना होगा। आज अहले सुबह एसीसी से सीमेंट लोड ट्रक सिंदरी बस्ती के पास पलट गयी। शुक्र है कि कोई हताहत नहीं हुआ पर ये बार बार संभव नहीं है, क्योंकि संयोग के साथ दूरसंयोग भी जुडी है।

Related posts