11 अक्टूबर को वेडिंग बेल्स में संस्कारमय भव्य डांडिया रास का आयोजन



धनबाद:पवित्रम मातृशक्ति और 99 न्यूज के तत्वावधान में आगामी 11 अक्टूबर 2023 दिन बुधवार को संध्या 6 बजे से धनबाद के वेडिंग बेल्स में संस्कारमय भव्य डांडिया रास का आयोजन होने जा रहा है।
जिसमे मुख्य आकर्षण बंगाल की दुर्गा पूजा की थीम होगी, साथ ही गुजरात के गरबा की चमक भी प्रतिभागी बिखेरेंगे।
कोलकाता से मशहूर आर्टिस्ट एवम कोरियोग्राफर एवर ग्रीन डांस ग्रुप के सत्यजीत साव और सौरव नंदी को बुलाया जा रहा है। महिलाओं और बच्चों को विभिन प्रस्तुतियां सिखाई जा रही हैं। कार्यक्रम में बच्चों , महिलाओं और पुरुषों सब के लिए विभिन्न कार्यक्रम रखे गए हैं। विभिन्न तरह के आकर्षक उपहार एवं लक्की ड्रा भी होगा । उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को रांची के होटल रेडिशन ब्लू में 20 अक्टूबर को होने 99 न्यूज के कार्यक्रम में अक्षरा सिह के साथ डांडिया करने का अवसर मिलेगा। यह कार्यक्रम पवित्रम सेवा परिवार द्वारा चलाई जा रही गो सेवा , ग्राम विकाश , आरोग्य प्रचार , वैदिक संस्कारमय शिक्षा प्रचार आदि कार्यो को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है।रविवार को 99 news के कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी पवित्रम के संस्थापक अजय भरतिया और 99 न्यूज के निदेशक पंकज कुमार ने दी। प्रेसवार्ता में मीडिया प्रभारी जीतेन्द्र अग्रवाल, सह प्रवक्ता बप्पी बाउरी, आलोक डोकनिया, अशोक दुबे, दीदी किरण सिन्हा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related posts