Posted by Dilip Pandey
धनबाद:जजमानों की खुशी में ही हम किन्नरों की खुशी है।जजमानों के घरों में मां दुर्गा खुशियां बरसाए यही कामना के साथ आज मैं नौ दिनों से व्रत रखकर मां दुर्गा की पूजा की। यह बातें झारखंड प्रदेश किन्नर समाज के धनबाद जिला अध्यक्ष सुनैना किन्नर ने कही। दुर्गा पूजा के अवसर पर अपने आवास में सुनैना किन्नर ने भव्य पूजा का आयोजन किया। दुर्गा पूजा के नवमी के मौके पर सुबह से ही अपने आवास पर आयोजित कन्या पूजन में कन्याओं को भोजन कराई और उन्हें तरह-तरह के पुरस्कार, वस्त्र और राशि देकर उसके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। सुनैना किन्नर ने बताई की यह पूजा वर्षों से करती आ रही हूं। हमने लगातार 9 दिनों तक उपवास रहकर पूजा की। उपवास रहने वालों में सुनैना किन्नर फलक किन्नर, बबली किन्नर, जिया किन्नर,शीला किन्नर शामिल थे। कलश स्थापना का विसर्जन के दौरान नाच गान करते हुए तलाब में विसर्जन किया ।