Dhanbad:गुरु पूर्णिमा एवं बाल दिवस समारोह पर बर्ड्स गार्डन स्कूल में दो दिवसीय कार्यक्रम संपन्न

Posted by Dilip Pandey
राजगंज:गुरु पूर्णिमा एवं बाल दिवस समारोह के शुभ अवसर पर 27 एवं 28 नवंबर को बड्स गार्डेन स्कूल, दलूडीह,राजगंज में दो दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें प्रथम दिवस स्कूल परिवार के कक्षा 6 से 12 तक के 670 छात्र एवं छात्राएं , सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं तथा स्कूल प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से हवन एवं पूजन का कार्यक्रम को संपन्न किया। जिसमें गायत्री विधि से धनबाद गायत्री परिवार के सभी सदस्यों के सहयोग से 24 कुंडिय यज्ञ में सामूहिक रूप से आहुति प्रदान की गई ।
बड्स गार्डेन स्कूल में आयोजित इस इस गायत्री यज्ञ का मुख्य उद्देश्य समाज कल्याण ,सद्भावना एवं मानव जाति का उत्थान एवं बच्चों का चरित्र निर्माण था।
जिसमें बच्चे ,अभिभावक एवं शिक्षकों में काफी उत्साह का माहौल देखा गया।
दिन भर उपवास एवं पूजन हवन के पश्चात स्कूल परिवार की ओर से सबों के लिए सात्विक भोजन की व्यवस्था भी की गई थी।
कार्यक्रम के दूसरे दिन बच्चों के लिए बाल दिवस का कार्यक्रम आयोजित था ,जिसमें विद्यालय के सभी बच्चों को स्कूल परिवार की ओर से उनके मनपसंद भोजन एवं उपहार की व्यवस्था की गई थी एवं विद्यालय में पिछले दिनों आयोजित कुछ सांस्कृतिक एवं शैक्षिक और कलाकारी प्रतियोगिता आदि में विजयी रहे प्रतिभागियों को , साथ ही सभी कक्षाओं में अनुशासित एवं अन्य बच्चों को प्रमाण पत्र आदि प्रदान किए गए।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के चेयरमैन ए के पाल,प्राचार्य ,प्रमोद चौरसिया, गायत्री परिवार के बिरजू प्रसाद, श्याम नंदन सिंन्हा व सभी एडमिन सदस्य एवं धनबाद तथा रायगंज के गायत्री परिवार की भूमिका काफी अहम रही।

Related posts