Dhanbad:राजकमल में दो दिवसीय चिकित्सा शिविर आयोजित

Posted by Dilip Pandey
स्वास्थ्य अमूल्य धन सभी इसकी चिंता करें : विनोद कुमार तुलस्यान
ऐसे चिकित्सा सेवियों का समाज ऋणी : सुमन्त कुमार मिश्रा
धनबाद 6 दिसंबर। रमेश गोयल सेवा संस्थान के तत्वावधान में एवं आनंदलोक हॉस्पिटल कोलकाता के सहयोग से राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में दो दिवसीय चलंत चिकित्सा सेवा के द्वारा एक शिविर लगाया गया जिसमें लगभग 500 छात्र छात्राओं के अलावा 100 शिक्षकों ने अपनी शारीरिक जांच करवाकर चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया।
विद्यालय के अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान सह सचिव दीपक रूइया एंव उपस्थित डॉक्टरो की टीम द्वारा दीप प्रज्वलन कर शिविर की शुरुवात की गई।इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान ने कहा कि सर्वे भवन्तु सुखिनः के उद्देश्य से आनंदलोक हॉस्पिटल एवम रमेश गोयल सेवा संस्थान के द्वारा आयोजित इस शिविर की जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है। स्वास्थ्य अमूल्य धन है इसकी चिंता करें।आँख, दांत, डायबिटीज एवम हृदय रोग संबंधित जांच कर उसका त्वरित रिपोर्ट देना कम कठिन नहीं है इसलिए हमलोगों को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए।
विद्यालय के प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा ने कहा कि इस तरह के समाज सेवियों का समाज ऋणी रहता है, खासकर शिक्षण संस्थाओं में इस प्रकार के शिविर से अधिक से अधिक लोग लाभान्वित होते हैं। प्रारंभ में ही रोग के पता चल जाने से व्यक्ति तुरंत उसके उपचार में लग जाते हैं।
आयोजक टोली में डॉक्टर सफकुल इस्लाम, डॉक्टर सावन राय, डॉक्टर हार्दिक बगलानी, डॉक्टर नीलम बेरा एवम डॉक्टर साजन अलीगाजी शामिल थे।
एक वातानुकूलित बड़ी बस में जांच एवम चिकित्सा के सभी उपकरण लगे हैं। इस बस को लोटस मेडिकल बस नाम दिया गया है।इसका प्रसार तीन देश के 23 राज्यों में है। मौके पर विद्यालय के संरक्षक शंकर दयाल बुधिया ,अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान ,सह सचिव दीपक रुइया ,समाजसेवी मुकेश जैन समाजसेविका कायम जैन विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यगण, प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा, उपप्राचार्या उमा मिश्रा एवम उपप्राचार्य मनोज कुमार उपस्थित रहे।

Related posts