Posted by Dilip Kumar
सेवा और समर्पण संस्था ने आज प्रथम चरण में प्रतियोगिता में ड्राइंग कम्पटीशन , तीन स्तर पर किया है,03 से 06, 07 से 12 और 12 से 15 उम्र के बच्चों के लिए अलग अलग टॉपिक के साथ प्रतियोगिता करीब 200 बच्चों के उपस्थिति में शुरू हुआ, सरकारी और गैर सरकारी स्कूल के बच्चों ने भाग लिया,बाला जी मंदिर परिसर जगजीवन नगर में, संध्या 3 बजे से प्रतियोगिता शुरू किया गया है,जहाँ सर्व प्रथम मुख्य अतिथि बीसीसीएल सीएमडी समीरान दत्ता ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया,
एसडीडी डांस क्लास के बच्चों ने गणेश वंदना प्रस्तुत की, उसके बाद फोक डांस कुछ बच्चों में किया,
प्रतियोगिता बाद पुरस्कार वितरण कार्यक्रम किया गया,
जहाँ मुख्य अतिथि बीसीसीएल सीएमडी समीरान दत्ता एवं विशिष्ट अतिथि सांसद पी एन सिंह, विधायक राज सिन्हा, समेत कई गान्य मान्य अतिथि उपस्थित थें,
उक्त अवसर पर कार्यक्रम को एंकरिंग अनिशा ने की,
ड्राइंग कम्पटीशन के जज के रूप में शक्ति सर, संगीता मैडम, विक्टर सर ने अपनी भूमिका निभाई,
जो ड्राइंग कम्पटीशन के परिणाम —-
उम्र – 5-7 वर्ष Group A
प्रथम – दिव्यांश कुमार
द्वितीय – धैर्यवर्धन शुक्ला
तृतीय – इंद्राशीष
उम्र – 8-11 वर्ष Group -B
प्रथम – हरिधन बिश्वाश
द्वितीय -अर्श सिंह
तृतीय -औनिता आनंद
उम्र – 12-15 वर्ष Group C
प्रथम – कुमार रणवीर
द्वितीय – प्रतीक राय
तृतीय – सेलवाला पंडित
कांसोलेशन पुरस्कार
स्वस्तिका दास
समृद्धि सरकार
अध्यक्ष काजल झा मित्रा और सचिव मनीषा सिंह ने सम्बोधित कर बताई की पहले स्तर के कार्यक्रम में ड्राइंग कम्पटीशन किया जा रहा है,
सेवा और समर्पण संस्था पिछले 5 सालों से सेवा का कार्य कर रही है, जरुरत मंद लड़कियों के शादी में सहयोग से ले कर, गरीबों के बीमारी तक में मदद, साथ में बच्चों और महिलाओं के जीवन स्तर को बेहतर करने के लिए फैशन शो, डांस, जुम्बा क्लास,सेल्फ डिफेन्स तक के लिए निःशुल्क कराटे क्लास पिछले 4 महीनों से गोल्फ ग्राउंड में करा रही है,
ऐसे ही अनेकों कार्यक्रम पहले भी करा चुंकि है, आगे भी कई योजना को मूल रूप देना है,
धन्यवाद ज्ञापन सोनी वर्मा ने की..
कार्यक्रम मे उपस्थित मनीषा सिंह,, रजनी जी ,रुमा जी , रितु ,पंकज वर्मा, सोनी सिंह, चैताली, मिताली, मिता, रिंकी सिंह, आशा सिंह, सीमा जी, वैष्णवी अमृता,विनीता झा, संजीव सिंह, सत्यम सिंह .इत्यादि मौजूद थे…