Posted by Dilip Pandey
धनबाद:दानापुर मंडल संसदीय सलाहकार समिति की बैठक महेंद्र पटना में आयोजित हुई। जिसमें राज्यसभा सांसद सह रेलवे बोर्ड स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य खीरू महतो के प्रतिनिधि पिंटू कुमार सिंह ने यात्रियों की समस्याओं को रखा। उन्होंने 11 सूत्री मांगपत्र पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक को सौंपा। महा प्रबंधक ने उक्त मांगों पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है उक्त बैठक में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद सुशील मोदी, सांसद रामकृपाल यादव, सांसद चंदेश्वर सिंह चंद्रवंशी, राज्यसभा सांसद सह रेलवे बोर्ड स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य खीरू महतो के प्रतिनिधि पिंटू कुमार सिंह, हाजीपुर जोन तथा दानापुर रेल मंडल के वरीय पदाधिकारी बैठक में शामिल थे।

