धनबाद: शनिवार को जगजीवन नगर, मानस मंदिर के समीप, क्वार्टर नंबर 111/9 में नि:शुल्क हेल्थ चेकअप कैंप वेलनेस क्लिनिक के द्वारा किया गया। इसमें 57 मरीजों का देखभाल और उनका ट्रीटमेंट बिलकुल नि:शुल्क किया गया। जो स्लिप डिस्क, सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस,फ्रोजन सोल्जर,नी पेन,घुटने का दर्द कमर दर्द से जो भी ग्रसित थे उनका इलाज किया गया और उनको चंगा किया गया। डॉ रवि शर्मा ने बताया भविष्य में यदि किसी मरीज जो जटिल रोगों से पीड़ित है कृपया मोबाइल नंबर8409595966 पर संपर्क कर इलाज का लाभ प्राप्त करें।इस कैंप में ईश्वर सोशल वेलफेयर के अध्यक्ष कौशिक मिश्रा, सचिव मुन्नालाल श्रीवास्तव, डॉ. एसएन शर्मा,डॉ. रवि शर्मा,अमन कुमार ,मंतोष कुमार, डॉ. नीलेश आनंद,परेश पाठक,रविंद्र कुमार, झमन यादव,जितेंद्र कुमार,अमरनाथ घोष ने इस कैंप में शामिल होकर अपना योगदान दिए।