धनबाद:आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एवं झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो को मिशन एयरपोर्ट धनबाद के सदस्यगणों ने ज्ञापन देकर उनसे धनबाद में इंटरनेशनल एयरपोर्ट की मांग को लेकर चलाये जा रहे अभियान में समर्थन मांगा। सुदेश महतो ने मिशन एयरपोर्ट के प्रतिनिधिमंडल को हरेक प्रकार से मदद करने का अश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मांग बिल्कुल जायज है। मांग को लेकर यह पहल भले ही विलम्ब से शुरु किया लेकिन देर आये दुरुस्त आये।यह प्रयास जरूर सफलता अर्जित करेगी। मिशन एयरपोर्ट धनबाद के उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, सचिव अनिल जैन, प्रवक्ता पप्पू सिंह, युवा संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष दिलीप सिंह, पंकज सिंह,उदय सिंह ने सुदेश महतो को मोमेंटो भेंट स्वरूप देकर सम्मानित किया। दिलीप सिंह ने कहा धनबाद में एयरपोर्ट की मांग यहां की जरूरत है।मिशन एयरपोर्ट ने इस अभियान को शुरू किया है और इसे अंजाम तक पहुंचाये बगैर हम ण रुकेंगे और न थकेंगे।सुदेश महतो राजगंज में आयोजित धनबाद, बोकारो और गिरिडीह की पार्टी प्रभारियों की बैठक में शामिल होने धनबाद पहुंचे थे।