माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 26 फरवरी, 2024 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर में रेलवे स्टेशनों के होगा पुनर्विकास




माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 26 फरवरी, 2024 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर में रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं रोड ओवर ब्रिज/ अंडरपास का उद्घाटन/ शिलान्यास पर आधारित आज  मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया | 

माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 26 फरवरी, 2024 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज/ अंडरपास का उद्घाटन/ शिलान्यास किया जायेगा। इसी कड़ी में आज दिनांक 24 फरवरी, 2024 को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया I धनबाद मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल किशोर सिन्हा ने उपस्थित पत्रकारों को संबोधित किया एवं धनबाद रेल मंडल में स्टेशनों के आधुनिकीकरण एवं रोड ओवर ब्रिज, रोड अंडर ब्रिज/सीमित ऊंचाई वाले सबवे के निर्माण के विकास कार्यों के संबंध में संक्षिप्त जानकारी दी I इसके साथ ही उन्होंने रोड ओवर ब्रिज और रोड अंडर पास/सीमित ऊंचाई सबवे के अद्वितीय फायदों के बारे में भी बताया I इस अवसर पर मंडल के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे |

  

Related posts