धनबाद जिले में किन्नर समाज के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। जिला किन्नर समाज की अध्यक्ष सुनैना सिंह ने आरोप लगाया है कि छमछम देवी और उनके सहयोगी असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर जबरन बधाई मांगने से रोक रहे हैं और धमकी दे रहे हैं।
सुनैना सिंह का कहना है कि उनके गुरुगण पिछले 150 वर्षों से परंपरा के अनुसार नाच-गाकर बधाई मांगते आ रहे हैं, लेकिन छमछम देवी अपने गिरोह के साथ मिलकर उन्हें लगातार परेशान कर रही हैं। इस मामले में पहले भी अदालत में मुकदमे चल चुके हैं, लेकिन न्यायालय ने कभी भी छमछम देवी के दावों को वैध नहीं माना।
अब सुनैना सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा और मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि इस विवाद को सुलझाने के लिए जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए, ताकि किन्नर समाज में शांति बनी रहे और उनकी आजीविका सुरक्षित रह सके।
स्थानीय प्रशासन इस मामले पर क्या कदम उठाएगा, यह देखने वाली बात होगी।
You must log in to post a comment.