हजारीबाग। झारखंड पार्टी हजारीबाग लोक सभा प्रत्याशी राजकुमार उर्फ बब्लू कुशवाहा ने रविवार को कटकमसांडी प्रखंड अंतर्गत डांड़, गुरूडीह आदि सुदुरवर्ती क्षेत्रों में चुनावी जनसंपर्क अभियान चलाया और सभी से जनसमर्थन की अपील करते हुए भारी बहुमत से जीत दिलाने की अपील किया। कहा कि आप सभी के आशीर्वाद और जनसमर्थन से लोकसभा चुनाव जीतकर आपकी आवाज बुलंद करने का काम करूंगा।
इस दौरान राजकुमार सुदुरवर्ती क्षेत्र के आदिवासी बहुल क्षेत्रों की जनता से मिलकर उनकी जन समस्याओं से रूबरू हुए इस बीच वे ऐसी ऐसी जनसमस्याओं से रूबरू हुए जिसको देखकर ऐसा प्रतीत हुआ कि विकास के मायने कितने अधूरे हैं। अभी तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने इन क्षेत्रों के जनता का हाल पूछने का काम नहीं किया सिर्फ वोट बैंक के रूप में यह लोग इस्तेमाल होते रहे हैं। क्षेत्र वासियों ने एक स्वर में संकल्पित होकर कहा कि इस बार झारखंड की क्षेत्रीय पार्टी झारखंड पार्टी को जीताने का काम करेंगे जो हमारी जन समस्याओं का निदान करें।
इन सुदुरवर्ती क्षेत्र में बदहाली की जिंदगी जी रहे आदिवासी समाज के लोगों ने कहा की जो हाल हमारा आज से 75 बरस पहले यानी की आजादी से पूर्व था आज भी आजाद भारत में हम लोग गुलामी की जिंदगी जीने को मजबूर हैं। हम लोग खेती किसानी कर अपना जीविकोपार्जन करते हैं मगर हमें खेती का सही दाम नहीं मिल पाता जिस कारण हम लोग आज पिछड़ेन के शिकार है चाहे लोकसभा हो चाहे विधानसभा चुनाव कोई भी प्रत्याशी सिर्फ चुनाव के समान अपनी शक्ल दिखाते हैं और दोबारा इस ओर देखने का भी काम नहीं करते इस कारण हमारा क्षेत्र विकास से कोसों दूर है। राजकुमार कुशवाहा ने हर संभव उनकी जन समस्याओं का निदान का भरोसा जताया और जन समर्थन की अपील करते हुए कहा कि आपके आशीर्वाद से ही जीत संभव है जनता जनार्दन होती है जनता के हाथ में चुनाव का परिणाम घोषित होता है।
क्षेत्र की बदहाली का कारण उन्होंने राष्ट्रीय पार्टियों को बताया कहा कि राष्ट्रीय पार्टियां सिर्फ ठगने का काम करती है और जनता उनके छलावे में आकर वोट देने का काम करती है वैसे लोगों को विकास से क्या मतलब जो स्थानीय है ही नहीं, तो फिर स्थानीय जन समस्याओं के बारे में उन्हें क्या जानकारी होगी और उसका क्या निदान होगा इसलिए झारखंड की पार्टी माटी की पार्टी है, जल जंगल जमीन की संघर्षों की पार्टी है, आदिवासी मूल वासियों की पार्टी है। आप झारखंड पार्टी के स्थानीय उम्मीदवार को जीताकर सदन भेजने का काम करें ताकि आपकी आवाज सदन तक पहुंचे।

