हेमंत सरकार ओबीसी को ठगने का कार्य कर रही है: रामचंद्र चौधरी ।




चलकुशा:-भाजपा ओबीसी मोर्चा की कार्यसमिति की बैठक प्रखंड मुख्यालय परिसर में किया गया ।बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष शंकर ठाकुर व संचालन मोर्चा महामंत्री राजकुमार पंडित ने किया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी एवं जिला मंत्री सुरेश प्रजापति उपस्थित हुए ।बैठक की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डा० श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया ।मौके पर जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने कहा की ओबीसी को 27% आरक्षण हरहाल में मिलना चाहिए ।केंद्र की सरकार ने पहली बार ओबीसी को 27 मंत्री का तोहफा दिया और झारखंड की हेमंत सरकार ओबीसी को ठगने का काम कर रही है तथा आरक्षण लागू करने में आनाकानी कर रही है ।मौके पर उपस्थित लोगों ने चार राज्यों में भाजपा की जीत की खुशी में एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए खुशी का इजहार किया। वहीं मंडल अध्यक्ष अशोक वर्णवाल ने कहा कि भाजपा एक विचारधारा की पार्टी है ।पार्टी दबे कुचले लोगों का विकास करने में विश्वास रखती है।मोर्चा अध्यक्ष शंकर ठाकुर ने कहा कि पंचायत चुनाव में भी 27% आरक्षण ओबीसी को मिलना चाहिए ।मौके पर ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र चौधरी,ओबीसी मोर्चा जिला मंत्री सुरेश प्रजापति,मंडल अध्यक्ष अशोक वर्णवाल,मोर्चा उपाध्यक्ष रामदेव यादव, महामंत्री पिंटू मोदी, राजकुमार पंडित,मोर्चा कोषाध्यक्ष संजय मोदी,सुखदेव यादव समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Related posts