झामुमो की सरकार बनने के बाद अपराधी घटना लगातार बढ़ रही है: केदार साव




बरकट्ठा:-सांसद प्रतिनिधि सह जिप प्रतिनिधि केदार साव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि झारखण्ड सरकार अपने वादे से मुकर रही है ।सदन में हेमंत सोरेन की जो ब्यान आई है,वह निंदनीय हैं ।1932 खतियान आधारित नियोजन नीति तथा स्थानीय नीति के प्रति दिए गए ब्यान से पूरे झारखंड के युवा आक्रोशित हैं। कहा कि झारखंड सरकार के मुखिया जो एक आंदोलन कारी बाप का बिगडैल बेटा निकल गया है,वे अपने ही घोषणा पत्र को भूल गए हैं ।उनका पहला वादा था ,सत्त्ता में आते ही 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू करना ।आज वे 1964,1991, 2005 में खतियान होने की बात कर रहे हैं, जिससे सरकार की मानसिकता पुरें झारखंडियों को पता चल गया है। एक तरफ वे झारखंडियों के हितैषी होने बात करतें हैं तो दुसरी तरफ बाहरियों के लिए कार्य करतें हैं। सरकार के करनी व कथनी में आसमान जमीन का फर्क है। हेमंत सरकार की सत्त्ता में युवाओं को लगातार छलने की काम हो रहा है ।झामुमों की सरकार बनने के बाद अपराधिक घटना लगातार बढ़ रही है। यहा तक कि सरकार के इशारे पर स्थानीय प्रशासन के द्वारा रामनवमी का जुलूस को रोकना धार्मिक आस्था पर चोट पहुंचा रही है।

Related posts