धनबाद: गया से धनबाद आ रही 03306 डाउन गया-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस के एक कोच से तेजी से धुआं उठने लगा. धुएं की गति इतनी तेज थी कि कई कोच धुएं से भर गया. इस कारण यात्रियों के बीच भारी अफरा-तफरी मच गई. यह घटना बुधवार शाम की है. पहाड़पुर में ट्रेन के रुकते ही यात्री जान बचाने के लिए ट्रेन से नीचे उतर गए. बाद में स्थिति से अवगत होने के बाद यात्रियों की जान में जान आई. जांच की गयी तो ट्रेन के पहिये में लगे बुश में खराबी व ब्रेक बाइंडिंग का पता चला. जानकारी मिलने पर रेलवे कर्मी आये को ट्रेन को ठीक कर चालू कर दिया.