विकास के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए स्थानीय नीति के विवाद को बढ़ा रहे हैं हेमंत: बाबूलाल मरांडी



बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार विकास के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति के विवाद को बढ़ा रही है.

धनबाद: पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी आसनसोल उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के बाद शनिवार को रांची लौट रहे थे. इसी क्रम में वह थोड़ी देर के लिए धनबाद परिसदन में रुके थे. इस दौरान वह मीडिया से भी बातचीत की.

बाबूलाल मरांडीउन्होंने कहा कि प्रदेश कि वर्तमान सरकार में शामिल दल अंदरूनी कलह से जूझ रहे हैं. साझेदारों की आपसी खींचतान से प्रदेश का विकास लगभग थम सा गया है. इसी से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए वह 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति के विवाद को हवा दे रहे हैं.बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडीमरांडी ने कहा कि बिहार से अलग होने के तुरंत बाद प्रदेश में उनके नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी थी. सरकार बनते ही उन्होंने स्थानीय मुद्दे को हल करने के लिए सर्वदलीय सम्मेलन बुलाई, जिसमें बिहार के 1982 के स्थानीय एवं नियोजन नीति के आधार पर झारखंड में भी नियोजन की बात सभी ने सर्वसम्मति से तय की थी, लेकिन उनकी सरकार के जाते ही मामला ठंडे बस्ते में चला गया. हालांकि रघुवर दास की सरकार ने भी इसी को आधार बना कर स्थानीय एवं नियोजन नीति लाई. जिसे राजनीतिक फायदे के लिए हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली यूपीए की सरकार ने खारिज करते हुए भाषा के आधार पर लोगों के बांटने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि जब अर्जुन मुंडा राज्य के मुख्यमंत्री थे, तब डिप्टी सीएम हेमंत सोरेन थे, लेकिन तब उन्‍होंने कुछ नहीं किया. सोरेन का स्टैंड इस मामले में लगातार बदलता रहा है. इस कारण आज तक स्थानीय एवं नियोजन नीति नहीं बन पाई.वहीं, कोयलांचल के विकास के सवाल पर उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार केवल यहां की संपदा का दोहन कर रही है. उनके मंत्री और दलों के कार्यकर्ता आम आदमी के विकास की जगह अपना आर्थिक विकास करने में लगे हुए हैं. इसके लिए वे हर तरह के अवैध तरीके अपनाने से भी नहीं चूक रहे. राज्य में कानून व्यवस्था अभी तक के सबसे खराब दौर से गुजर रही है. अपराधियों को राज्य सरकार का संरक्षण प्राप्त है.

Related posts