तोपचांची प्रखंड स्थित दुमदुमी पंचायत अंतर्गत सीमाटांड में मिला एक अज्ञात व्यक्ति का शव



तोपचांची :- तोपचांची प्रखंड स्थित दुमदुमी पंचायत अंतर्गत सीमाटांड गांव तालाब के एक कोणे पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण का कहना है कि अहले सुबह जब गांव का एक कुत्ता तालाब के करीब गया तब वह भागते हुए आ गया तब ग्रामीणों ने वहां जा कर देखा तो एक व्यक्ति का शव वहां पर था। फिर ग्रामीणों ने इसकी सूचना विधायक एवं मुखिया को दिए जिसके बाद थाने में सूचना दिया गया। शव का पहचान अभी नहीं किया जा सका है परन्तु शव को देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि शव कुछ दिन पहले का है । हालांकि मृतक कौन है कहा का है इसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है मृतक के शरीर में सफेद रंग का हाफ पैंट एवं ब्लू रंग का टी शर्ट है शव गमछे के सहारे पेड़ पर लटका हुआ है ओर उसके चेहरे को मिट्टी से ढक दिया गया है । चेहरे को ढंकने के कारण संदेह पैदा हो रहा है कि उसकी हत्या की गई है शव से बहुत ही दुर्गंध आ रही थी । आपको बता दें गोमो तोपचांची मार्ग से करीब अंदर दो किलोमीटर पर शव प्राप्त हुई है चोरो ओर जंगल ही जंगल है ।शव देख कर यह प्रतीत होता है कि हत्या कुछ दिन पूर्व की गई है फिलहाल आगे की कागजी कार्रवाई के लिए मौके पर तोपचांची पुलिस पहुंच चूकी है शव मिलने से पूरी क्षेत्र में सनसनी फ़ैली हुई है ।

Related posts