धनबाद। जिला परिषद अध्यक्ष की कुर्सी भाजपा खेमे में गई। विधायक ढुल्लू् महतो समर्थित शारदा देवी ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है। 29 में से 24 नवनिर्वाचित सदस्यों ने शारदा देवी के पक्ष में मतदान किया। उपायुक्त संदीप सिंह ने उन्हें जीत का प्रमाण पत्र देते हुए पद की शपथ दिलाई। अब इसके बाद उपाध्याक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। बुधवार को जिला परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए अप्रत्यक्ष निर्वाचन की प्रक्रिया सुबह करीब साढ़े नौ बजे शुरू हुई। सबसे पहले रिमझिम बारिश के बीच नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई। 29 सदस्यों में से नवनिर्वाचित 28 सदस्यों ने पहले शपथ ली। जबकि क्षेत्र संख्या 10 से निर्वाचित लक्ष्मी मुर्मू 10 मिनट देर से पहुंचीं। इसलिए उन्हें अलग से शपथ दिलाई गई। इसके बाद अध्यक्ष पद के नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई। पांचों सदस्यों ने चुनाव की लोकतांत्रिक प्रक्रिया का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए बैठक से वॉकआउट किया। विरोध करने वालों में गोविंदपुर प्रखंड के क्षेत्र संख्या 11 से दोबारा जीतीं मन्नूक आलम की पत्नी हसीना खातून के अलावा क्षेत्र संख्या 15 से निर्वाचित वाणी देवी, क्षेत्र संख्या 22 से चुनाव जीतने वालीं कुमारी रूपा, क्षेत्र संख्या 10 से लक्ष्मी मुर्मू और क्षेत्र संख्या 9 से जीते संजय सिंह शामिल हैं। इन सदस्यों ने चुनाव में धन-बल के इस्तेमाल का आरोप लगाया है। इनका कहना था कि बाकी सदस्यों को डरा-धमका कर किसी एक प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कराया गया है। लेकिन वह डरने वाले लोगों में से नहीं हैं। इस कारण इस चुनावी प्रक्रिया का बहिष्कार कर रहे हैं। पूर्व उपाध्यक्ष हसीना खातून समेत पांच सदस्यों ने अध्यक्ष के चुनाव प्रक्रिया को बीच में ही छोड़ समाहरणालय के स•ााकक्ष से बाहर निकल गए।