अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज ने जेएसबीसी एक्सक्यूटिव कमेटी के चेयरमैन बनने पर सम्मानित किया



धनबाद : गुरुवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के प्रदेश महासचिव सह धनबाद प्रभारी सुरेश चंद्र तिवारी एवं समाज के सदस्यों ने वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा कुछ दिन पूर्व झारखंड स्टेट बार काउंसिल एक्सक्यूटिव कमेटी के चेयरमैन बनने पर राधेश्याम गोस्वामी को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया.अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज की अधिवक्ता राधेश्याम स्वामी के सिरिस्ता में एक बैठक आयोजित किया गया.सुरेश चंद्र तिवारी ने बैठक में कहा कि झारखंड में परशुराम का मंदिर नहीं है तथा सर्वसम्मति से धनबाद में परशुराम जी का भव्य मंदिर का निर्माण का निर्णय लिया गया अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी ने इस निर्णय पर अपना समर्थन दिया.बैठक में मंदिर निर्माण स्थल पर सदस्यों ने अपना अलग-अलग मंतव्य दिया आज की बैठक में गिरजा शंकर उपाध्याय, धुरथेती प्रसाद दुबे, हरेंद्र नाथ तिवारी, सुनील पांडे, हेमंत उपाध्याय, बलराम उपाध्याय, प्रमोद कुमार दुबे एवं अन्य समाज के सदस्य उपस्थित थे

Related posts