धनबाद: मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मारवाडी युवा मंच धनबाद कोल् सिटी शाखा द्वारा योग शिविर का आयोजन विनायका अपार्टमेंट मटकुरिया में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत योग गुरु जितेन्द्र विश्वकर्मा एवम रीता विश्वकर्मा के द्वारा ॐ के उच्चारण से शुरू किया गया ततपश्चात योग दिवस के प्रोटोकॉल के अनुसार योग किया ओर अन्य योग आसन एवं प्राणायाम करवाया गया और उनसे होने वाले फायदे बता के उपस्थित लोगों को जागरुक किया। कार्यक्रम के समापन पर दोनों योग गुरुओं को अंगवस्त्र ओढ़ा कर एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। योग शिविर में सांसद प्रतिनिधि नितिन भट्ट , शाखा अध्य्क्ष विकास पटवारी, सचिव नीरज अगरवाल,निरंजन भट्ट,सतीश अगरवाल,लक्ष्मीकांत चावड़ा,रश्मि भट्ट, जानवी ,साक्षी पटवारी, एवम अन्य शाखा सदस्य का सहयोग रहा।