कांड्रा ग्रामीण एकता विस्थापित मोर्चा प्रतिनिधिमंडल ने चार सूत्री मांगपत्र सौंपा।


कतरास।सेल आईएसपी चासनाला में कांड्रा ग्रामीण एकता विस्थापित मोर्चा के बैनर तले ग्रामीणों ने सेल आईएसपी चासनाला महाप्रबंधक को चार सूत्री मांग को लेकर आवेदन दिया।जिसकी प्रतिलिपि युनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के केन्द्रीय सचिव सह बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को उनके आवासीय कार्यालय चिटाही पहुंचकर सौंपा।विधायक ढुल्लू महतो ने पानी, बिजली,रोजगार सहित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सेल प्रबंधन से वार्ता कर दिलाने का आश्वासन दिया।

Related posts