धनबाद मुख्य मार्ग से तीन युवक को एक लोडेड पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार

लोयाबाद पुलिस ने शुक्रवार की रात एकडा शिव मदिर गोलाई के समीप कतरास धनबाद मुख्य मार्ग से तीन युवक को एक लोडेड पिस्टल के साथ गिरफतार करने मे सफलता हासिल किया है . पुलिस ने उनके पास से आपाची बाईक को भी जप्त किया जिसमे सवार होकर तीनो युवक केन्दुआ की ओर जा रहे थे . इस मामले मे थानेदार विकास कुमार यादव के स्व लिखित ब्यान पर आर्मस एकट के तहत कॉड अंकित कर तीनो युवक को जेल भेज दिया है . बताया जाता है कि तीनो युवको कतरास से करकेन्द की ओर जा रहे थे . इसी क्रम मे गशती पर निकले थानेदार विकास कुमार यादव की नजर तीनो युवको पर पडी . शक होने पर थानेदार ने युवको को बाईक रोकने का इशारा किया . किंतु युवक को पुलिस को देखकर बाईक से भागने लगा . युवको को भागते देख थानेदार भी अपने निजि वाहन से उनका पीछा करने लगे . इस दौरान थानेदार ने गश्ती दल को भी एलर्ट करते हुऐ एकडा मे उक्त बाईक को अबिलम्ब रोकने का निर्देश दिया . थानेदार के निर्देश मिलते ही गशती दल ने अपनी वाहन को आडे तिरक्षा खडा कर मार्ग को अवरूद कर दिया . जैसे ही तीनो युवक एकडा पहुँचे पुलिस ने उन्हे घेरकर अपने हिरासत मे ले लिया . पकडे गये युवको की जब पुलिस ने तलाशी लिया तो भुलनवरारी 12 नम्बर ( डिगवाडीह निवासी ) रजनीश कुमार की कमर से 9 एमएम की एक लोडेड पिस्टल पाया . पिस्टल को फायरिग के लिए कोक की अवस्था रखा गया था . वही बाईक मे सवार राजनीश के साथ सवार दोनो युवको ने पुलिस के पुछताछ मे अपना नाम विशल कुमार पंडित तथा रकीब अंसारी उर्फ राजा बताया . सभी रजनीश के पडोसी होने की बात पुलिस को बताया है . इस मामले मे पुलिस ने कॉड अंकित कर तीनो युवको का अपराधिक इतिहास खंगालने मे जुट गयी है .

Related posts