जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार (डीडीएमए) तथा अग्निशमन विभाग ने शनिवार को धनबाद गोविंदपुर रोड स्थित क्रेडो वर्ल्ड स्कूल में बच्चों को भूकंप, अग्नि, वज्रपात जैसी आपदाओं से बचने का प्रशिक्षण दिया।
इस अवसर पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के श्री संजय कुमार झा ने भूकंप व अन्य आपदाओं से बचने के लिए बच्चों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। साथ ही ड्रॉप, कवर, होल्ड व इवेक्युएशन का ड्रील कराया गया।
वहीं व्रजपात से बचाव के लिए दिशा निर्देश दिए गए। अग्निशमन विभाग ने आग लगने की स्थिति में आग पर काबू पाने का प्रशिक्षण दिया।
मौके पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार से श्री संजय कुमार झा, अग्निशमन पदाधिकारी, स्कूल की प्राचार्य शर्मिला सिन्हा तथा शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे