शहीद-ए-आजम वैचारिक क्रांति मंच, भारत और आइशा के संयुक्त तत्वावधान में चंद्रशेखर आजाद जन्म दिवस।



धनबाद। शनिवार को हर साल की भांति इस साल भी अजाद स्मारक बेकारबांध मे शहीद_ ए _ आजम वैचारिक क्रांति मंच , भारत और आइसा के संयुक्त तत्वधान मे चन्द्रशेखर आजाद जन्मदिवस मनाया गया। आज के कार्यक्रम के पूर्व एक सप्ताह के भिक्षाटन के बाद आज कार्यक्रम सफल किया गया।मंच के संस्थापक और माले सदस्य अजय प्रजापति ने कहा की आज के समय मे हमारे असली शहीदो को भुलाने की कोशिश लगातार जारी है और हमारा यह प्रयास हमेशा रहेगा कि हम ज्यादा से ज्यादा इन शहीदो के बलिदानो का प्रचार प्रसार कर सके भारत से भगतवाद हो आवाद हो आवाद भारत मे भगतवाद इंकलाब जिंदाबाद आजाद जन्मदिवस के अवसर पर आजाद मिशाल मशाल प्रज्जवलित किया गया तथा मुख्य मार्गो मे भ्रमण कराया गया और मौके पर लोगो का खीर से मुंह मिठा करवाया गया और जन्मदिवस का मुबारकवाद दिया गया मौके पर आइसा से संयोजक ज्ञानोदय गोर्कि , मंच की संयोजिका तथा आइसा मिडिया प्रभारी अजरानी निशानी , विर भगत गोविंदपुरी तथा स्मारक के स्थानिय दुकानदार भाई मौजूद थे।

Related posts