धनबाद :एवरग्रीन क्लब के तत्वाधान में बेरा कोलियरी में आयोजित 27 वा गोपाल महतो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में जय मां दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब चांदमारी ट्राई ब्रेकर शूटआउट में 3–2 से यंग बॉयज क्लब गोविंदपुर को पराजित कर विजेता बनी। निर्धारित समय तक मैच गोल रहित बराबरी पर समाप्त हुआ। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जे एम एम के पूर्व केंद्रीय सदस्य जग्गू महतो, बलराम महतो, मासस के केंद्रीय सचिव बबलू महतो, कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश रवानी, धनबाद जिला फुटबॉल संघ के संयुक्त सचिव मृदुल बोस, भाजपा के वरिष्ठ सदस्य जय लाल महतो, किसान संग्राम समिति जिला अध्यक्ष आनंदमय पाल के अलावा गणेश महतो, मनोज महतो, कमल महतो, अर्जुन महतो, विकास ठाकुर, मुकेश महतो, दिनेश महतो, आकाश वर्मा आदि उपस्थित थे।