हजारीबाग संत जेवियर स्कूल के छात्र दिव्यांशु गौरव सीबीएसई बोर्ड 10वीं के परीक्षा में जिला टॉपर


हजारीबाग संत जेवियर स्कूल सीबीएसई बोर्ड 10वीं परीक्षा में छात्र छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया जिसमें दिव्यांशु गौरव ने 99.4% लाकर पूरे जिले में टॉपर रहा वही दूसरे स्थान पर प्रेरणा कुमार 98.6% तीसरे स्थान पर आदित्य आरव 98% चौथे स्थान पर बख्शीश सिंह बक्शी 97.4% पांचवें स्थान पर आशी97.2% छठे स्थान पर अमूल्य विशेष 96.8% सातवें स्थान पर इप्सिता 96.6% आठवें स्थान पर सार्थक वत्स 96.4% नौवें स्थान पर अपूर्व वर्मा 95.8% दसवें स्थान पर मोहम्मद अफान अकरम 95.2% आदित्य गर्ग 95.2% 11 वे स्थान पर आदर्श कश्यप 95% और आदिति आनंद 95% लाकर हजारीबाग संत जेवियर स्कूल का नाम रोशन किया

Related posts