धनबाद के बाघमारा में शुक्रवार की सुबह अवैध उत्खनन में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मौत भी ऐसी की उसके चिथड़े चिथड़े उड़ गए. कई लोग भाग्यशाली निकले जो हादसे में बच गए. घटना बाघमारा और खरीखरी ओ पी के सीमा क्षेत्र की है. घटनास्थल पर जहां-तहां खून के छींटे भी दिखाई दे रहे है. अगल-बगल के इलाकों में कोयले से भरी और खाली बोरिया, टोकरी, गैलन में भरा पानी आदि इस बात की गवाही दे रहे हैं कि अवैध उत्खनन यहां रुका नहीं था. मारे गए व्यक्ति की पहचान दशरथ रवानी के रूप में की गई है.
दर्जनों लोग कर रहे थे अवैध उत्खनन
यह घटना सुबह 8:00 बजे हुई. जानकारों के अनुसार अनुसार ब्लॉक दो उत्खनन परियोजना में दर्जनों लोग अवैध उत्खनन के काम में लगे थे. इसी बीच ऊपर से एक बड़ा चट्टान गिर पड़ा ,जिसके नीचे दबने से दशरथ रवानी की मौत हो गई. घटना होने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. पूरे इलाके में यह खबर जंगल की आग की तरह फैली और आसपास के कई गांव के लोग भी वहां पहुंच गए. पुलिस कार्रवाई के भय से लोग लाश को लेकर भाग गए.