धनबाद:गुरुवार 11 अगस्त को जगजीवन नगर में संचालित पहला कदम दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल में रक्षाबंधन महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर धनबाद के क्रेडो स्कूल की प्राचार्य शर्मिला सिन्हा के मार्गदर्शन में सभी शिक्षक गण तथा विद्यार्थियों ने पहला कदम स्कूल में रक्षाबंधन महोत्सव मनाने का निर्णय लिया।
क्रेडो स्कूल के विद्यार्थियों ने अपने हाथों से बनी राखियों से दिव्यांग बच्चों के साथ राखी का त्योहार मनाया।
पहला कदम की संस्थापिका अनीता अग्रवाल ने बताया कि इस प्रकार सामान्य बच्चों एवं दिव्यांग बच्चों के साथ कार्यक्रम का आयोजन करने से समावेशी शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा एवं दिव्यांग बच्चों का भी आत्मविश्वास बढ़ेगा ।
इस कार्यक्रम में दोनों स्कूल के बच्चों ने बहुत आनंद उठाया एवं कार्यक्रम के पश्चात सभी बच्चों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई।