वाॅडी विल्डर्स मे अव्वल आये हुए खिलाड़ीयो व बच्चे को पूर्व वियाडाध्यक्ष विजय झा ने सम्मानित किया


Dhanbad:अण्डर 27 ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2022 Boys & girls धनबाद जिला का ट्रायोटेल होटल सराईढेला मे बॉडी बिल्डर खिलाड़ीयो का आयोजन समाप्त हुआ, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व वियाडाध्यक्ष विजय झा को आयोजन कमेटी के पदाधिकारी व समिति सदस्यो के द्वारा बुके देकर सम्मानित किया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री झा ने विभिन्न विद्यालयो से आये हुए बॉडी बिल्डर के खिलाड़ीयो व बच्चे को मेडल देकर सम्मानित किया व उज्ज्वल भविष्य की कामना कर बधाई और शुभकामनाये दी, मौके पर राष्ट्रीय कोच विशाल पंडित, प्रदेश कोच अमर वाउरी, समाजिक कार्यकर्ता गौतम मंडल सहित गणमान्य व्यक्ति व कमिटी के पदाधिकारी तथा समिति सदस्य शामिल थे ।

Related posts