धनबाद।मंगलवार को लंबोदरा हाई स्ट्रीट सरायढेला में”आकर्षक” कॉस्मेटिक लेडीज इमिटेशन ज्वेलरी ज्वेलरी एंड गिफ्ट्स प्रतिष्ठान का उद्घाटन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वैभव सिन्हा ने फीता काटकर किया।वैभव सिन्हा ने कहा मैं आकर्षण लेटेस्ट कॉस्मेटिक लेडीज आइटम एंड गिफ्ट के संचालक से यही कहना चाहूंगा कि हर वस्तुओं की कीमत उचित रखें तथा लेटेस्ट प्रोडक्ट लाए ताकि प्रतिष्ठान सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंच सके इसके लिए आकर्षण को मेरी शुभकामनाएं। आकर्षण के ओनर दानिश ने कहा इस क्षेत्र में कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स गिफ्ट आइटम्स प्रतिष्ठान की आवश्यकता थी और हम विभिन्न शहरों से इमिटेशन ज्वेलरी परफ्यूम और गिफ्ट देने के लिए आकर्षक वस्तुएं लाए हैं और महिलाओं के लिए लेटेस्ट कॉस्मेटिक आइटम बाजार से कम बिल्कुल उचित मूल्य पर प्रस्तुत कर रहे हैं। उद्घाटन के अवसर पर क्षेत्र की महिलाओं ने प्रतिष्ठान में आए लेटेस्ट आइटम और गिफ्ट की जमकर खरीदारी की।