धनबाद 15 अगस्त, टाटा सिजुआ 12 न. में शहीद शक्ति नाथ महतो के क्रन्तिकारी धरती पर आजादी के 75वीं वर्षगाठ पर शक्ति स्पोर्ट्स के प्रांगण में गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि दीपक कुमार महतो के द्वारा झंडोतोलन किया गया l शक्ति स्पोर्ट्स वंदे मातरम, जय हिंद के नारों से गूंज उठा। उपस्थित लोगों और बच्चों के बीच मिठाइयां बांटी गई तथा बच्चों के बीच देश भक्ति से संबंधित गीत तथा पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई।
शक्ति स्पोर्ट्स में तिरंगे को सलामी देने में रवि रंजन महतो,रोनित महतो,हाज़रा महतो,प्रदीप महतो,अमन महतो,प्रकाश प्रामाणिक,तारक महतो,अमर,प्रेम महतो,विशाल,अमित चटर्जी,विकाश,आकाश,रौशन,विकाश महतो,ढुल्लू,पवन अन्य लोग उपस्थित थे।