धनबाद :बाघमारा विधानसभा के निचितपुर 1 पंचायत अन्तर्गत न्यू केशलपुर बस्ती, कतरास में सेल्फ यूनियन यूथ वॉलीबॉल क्लब निचीतपुर कतरास के तत्वावधान में आयोजित एकदिवसीय दिवारात्रि वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता में शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि रतीलाल टुडू अध्यक्ष बाघमारा प्रखण्ड समिति झामुमो उपस्थित हुयें और खेल मैदान में उपस्थित खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मैदान कोट का फिता काट कर व कोट में प्रथम सर्विस देकर खेल प्रारंभ किया। प्रथम मैच प्रतियोगिता निचितपुर बनाम छाताबाद कतरास के बिच खेली गई वहीं पुरे टुर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया. जिसका फाइनल मैच कल होगा। प्रतियोगिता मैदान में संबोधित करते हुए रतिलाल टुडू ने कहा कि खेल शारीरिक गतिविधि व तनाव दूर करने का सर्वोत्तम माध्यम है, यह बेहतर खिलाड़ियों के लिए अच्छा भविष्य और पेशेवर जीवन का क्षेत्र उपलब्ध कराता है जिससे मेहनती खिलाड़ी को राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम, प्रसिद्धि और आर्थिक समृद्धि की क्षमता प्रदान करती है । राज्य के यूवा मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन निरंतर प्रतिभावान खिलाड़ियों को उत्साह वर्धन और अभिप्रेरित करने का काम कर रही है, वहीं राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को राज्य में प्रतिनियुक्ति देकर प्रोत्साहित करने और खेल प्रतिभाओं के प्रति राज्य सरकार की सोच को सर्वविदित किया है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेन्द्र चौहान, विकास कुमार सिंह, विवेक महतो, पिंटु महतो, प्रशांत महतो, मिथुन महतो, ग्यान महतो, विक्रांत महतो, सुजीत सिंह, हेमन्त महतो, चन्दन सिंह, बिट्टू चौधरी, सुरज कुम्भकार, रौनक सिन्हा, चन्दन पांडेय, कृष्णा चौहान, करण चौहान, अभिषेक चौहान, सुनील चौहान समेत अन्य खिलाड़ी और दर्शक उपस्थित थे।