ग्रीन होटल मोड़ के पास रोड रोलर का ब्रेकफेल हो जाने से चाय दुकान में मार दी टक्कर, हुई हल्की झड़प



साहिबगंज:- नगर थाना क्षेत्र के ग्रीन होटल मोड़ के पास रोड रोलर का ब्रेक फेल होने जाने से कई लोगों के जान बचाने के चक्कर में रोड़ रोलर का पीछे भाग सड़क के किनारे लगी चाय की दुकान में टक्कर मार दी। जहाँ इस रोड रोलर टकराने के बाद चाय दुकानदार सहित कुछ अन्य युवकों ने मिलकर रोड रोलर के ड्राइवर को बुरी से तरह पीट दिया। इधर मामले की जानकारी सदर एसडीपीओ राजेंद्र दुबे को मिलते ही नगर थाना प्रभारी को सूचित किया गया जहाँ नगर थाना प्रभारी धर्मपाल कुमार व एसआई बीर बादल सहित अन्य पुलिस बल के जवानों ने मौके पर पहुंचकर रोड रोलर ड्राइवर की जान बचाई। वही इस घटना के बाद थोड़ी देर के लिए रेलवे स्टेशन चौक से ग्रीन होटल मोड़ होकर कॉलेज रोड जाने वाले सड़क पर जाम लग गया जिसके बाद नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने मामले को शांत करवाने के बाद सड़क जाम को मुक्त करवाया।

Related posts