झारखंड में 74% स्कूलों में कंप्यूटर और 33% इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है.

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से खास बातचीत,,,,

83 स्कूल में अपग्रेडेशन शुरू, 300 स्कूल टेंडर पर,4416 पंचायत स्तर पर होंगे अपग्रेड

गरीब बच्चे इंग्लिश मीडियम स्कूल का उठा सकेंगे लाभ 





झारखंड में 74% स्कूलों में कंप्यूटर और 33% में इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है. इनमें सरकारी व गैर सरकारी दोनों स्कूल शामिल है. सबसे बड़ी बात यह है कि पूरे देश के स्कूलों में उपलब्ध इन सुविधाओं की तुलना में झारखंड के स्कूलों की स्थिति काफी बेहतर है.पूरे देश में क्रमशः 39% तथा 22% स्कूल में यह सुविधा उपलब्ध है, हालांकि राज्य के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो इसमें और बेहतर बनाने की लिए लगातार प्रयासरत हैं. इन दिनों सरकार के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरी के कई ठोस कदम उठाये गए हैं जिसमें शिक्षकों की नियुक्ति सहित स्कूली शिक्षा के लिए कई मूलभूत संरचना के बेहतरी के लिए कार्य किया जा रहा है. यह जानकारी राज्य के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने एक साक्षत्कार में दी.

सरकार ने पारा शिक्षकों की लंबित मांगों को किया पूरा

देश और राज्य में कोरोना के कारण लंबे समय तक स्कूल बंद रहा लेकिन जैसे ही कोरोना का प्रभाव कम हुआ सबसे पहले पारा शिक्षक जोकि लंबे समय तक अपनी मांगों को लेकर लड़ाई लड़ रहे थे उनकी मांगों को हमने पूरा कर उन्हें संतुष्ट करने का काम किया और जो भी बचे है उन्हें नियम अनुसार पूरा किया जाएगा.

स्कूलों को अपग्रेड करने की परिक्रिया तेज

उन्होंने कहा कि स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के तहत 83 स्कूलों में बहुत तेजी के साथ काम चल रहा है लोहरदगा से उद्घाटन कर इस कार्य का शुभारंभ कर दिया गया है.हमारे झारखंड के बच्चे ग्रामीण बच्चे जो निजी विद्यालय अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई होती थी वह आप हमारे सरकारी स्कूलों में उसका फायदा ले पाएंगे अब ग्रामीण बच्चे अंग्रेजी की पढ़ाई एक्सीलेंस स्कूलों इसका  फायदा उठा पाएंगे.हमने अपग्रेड कर स्कूलों की संख्या में बढ़ोतरी किया है 83 स्कूलों को मार्च तक कंप्लीट करना है 300 स्कूल टेंडर पर है वही 4416 पंचायत स्तर पर हेमंत सरकार ने जल्द ही जमीन पर उतार कर या दिखा देगी कि हमने झारखंड के लिए कितना बेहतरीन कार्य किया है. हमने 125 स्कूल को एक बार में प्लस टू में अपग्रेड कर दिया है.

50000 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू

झारखंड के स्कूलों में जो शिक्षकों की कमी थी उसे पूरा करने के लिए जो दायित्व हमने उठाया था उसे पूरा करने के लिए है 50000 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दिया है. पूरे देश में झारखंड सरकार हेमंत सरकार नियुक्ति के मामले में नंबर वन है. मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा की हमने इसकी स्वीकृति दे दी है जल्द ही नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जाएगी शिक्षा की गुणवत्ता पर उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश ने स्कूल ऑफ एक्सीलेंस 2032 में खत्म करेगा.झारखंड में स्कूल ऑफ एक्सीलेंस 2024 में खत्म करेंगे उन्होंने 2024 का समय निर्धारित किया है हमने जब बच्चों के एजुकेशन ऑफ क्वॉलिटी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा की स्कूल के बच्चे के क्वालिटी में पहले से काफी सुधार आया है पहली बार मैट्रिक और इंटर के बच्चे 97% लाया है यह हमारे कार्यकाल के लिए एक बड़ी उपलब्धि है पहले प्राइवेट  स्कूल के बच्चेअच्छे नंबर लाकर कॉलेजों में एडमिशन ले लेते थे और हमारे बच्चे पीछे रह जाते थे लेकिन इस बार बच्चों का परिणाम बहुत ही अच्छा आया है अब हमारे बच्चे भी बेहतरीन कॉलेज में है एडमिशन ले पा रहे हैं।  बीपीएल के बच्चों का एडमिशन को लेकर किए गए सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि हमने आदेश दिया है.समय निर्धारित कर मार्च तक सारे स्कूलों को अपग्रेड कर दिया जाएगा.पत्र के माध्यम से सारे उपायुक्त को सूचित किया गया है की 2009 से अब तक प्राइवेट स्कूलों में इतने बीपीएल बच्चों का एडमिशन लिया गया है और किन कारणों से बच्चों का एडमिशन छूटा है इसकी पूरी जानकारी उपायुक्त जल्द ही कराएंगे यह बातें मंत्री ने कहा दिव्यांग बच्चों के पढ़ाने वाले शिक्षक को स्थाई करने के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे संज्ञान में नहीं है अगर प्रस्ताव आएगा तो निश्चित तौर पर हम देखेंगे झारखंड की उन्नति के लिए हम सदैव तत्पर है.

Related posts