लक्की सुहाग भण्डार एवं गिफ्ट कॉर्नर रतीलाल टुडू ने किया उद्घाटन



धनबाद: बाघमारा विधानसभा,खेम्का पेट्रोल पम्प, कतरास बाजार के समिप नवस्थापित लक्की सुहाग भण्डार एवं गिफ्ट कॉर्नर नवरात्र के पावन अवसर पर शुभारम्भ कार्यक्रम में बतौर मुख्य रूप से झारखंड मुक्ति मोर्चा बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष रतिलाल टुडू उपस्थित हुयें। धनबाद निकाय क्षेत्र कतरास में नवनिर्मित उक्त प्रतिष्ठान की महती भूमिका पर प्रकाश डालते हुए रतिलाल टुडू ने उपस्थित गणमान्य, बुद्धिजीवी, अगन्तुक और सहपाठियों का अभिवादन करते हुए कहा कि आज नवरात्र पूजा के पावन अवसर पर हमलोग यहां उपस्थित हुए हैं स्थानीय आसपास के लोगों को अपने जरूरत के साजोसज्जा श्रृंगार और बेहतरीन कॉस्मेटिक समान व आकर्षक गिफ्ट स्टॉक का ऑन रोड उद्घाटन होने से इसका भरपूर सुलभता लोगों को अवश्य मिलेगा। मौके पर मुख्य रूप से जिला मिडिया एण्ड आईटी सेल के सुरेन्द्र चौहान, विक्की लाला, कृष्णा लाला, राकेश लाला, बांटी सिन्हा, बिट्टू लाला, बब्लू मालाकार, राजेश बहादुर सिंह, संजय मंडल, गुड्डू चौहान, मनोरंजन भट, गोलू गुप्ता, सुनील चौहान, कृष्णा भुईयां, करण चौहान, कृष्णा चौहान आदि उपस्थित रहें।

Related posts