धनबाद : लोयाबाद इंटक प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता बिरेंद्र पासवान ने कहा कि लोयाबाद मोड़ में लगें भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के बैनर दिनांक 27/07/2021 को सोहन रवानी ने फाड़ दिया जिसकी लिखित शिकायत लोयाबाद थाना में दर्ज कराई गई है घटना के 24 घंटों के भीतर दिनांक 28/07/21 को फोन कर हमारे आवास लोयाबाद आएं शिवनाथ साव अपने मित्र लोयाबाद क्षेत्र के नविन रवानी एवं बिजय सिंह के साथ और केस उठाने की धमकी दी ,इसकी भी लिखित शिकायत लोयाबाद थाना में दर्ज कराई गई है बिरेंद्र पासवान ने बताया कि उस बैनर में कांग्रेस के सोनिया गांधी जी, झरिया विधायका निरज पूर्णिमा जी,विधायका अम्बा प्रसाद जी, प्रियंका गांधी जी, झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डां.उदित राज जी, कांग्रेस झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव जी, आलमगीर आलम जी, कांग्रेस झारखण्ड प्रभारी आरपीएन सिंह जी, झारखण्ड स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी, विधायक मथुरा महतो जी, पुर्व मंत्री जलेश्वर महतो जी, पुर्व मंत्री मन्नान मलिक जी, झारखण्ड शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो जी, मंत्री सत्यानंद भोक्ता जी, मंत्री बादल पत्रलेख जी, भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामीनाथ जायसवाल जी,इंटक झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष राजकिशोर सिंह जी,इंटक झारखण्ड कार्यकारिणी अध्यक्ष रंजीत बाउरी जी, धनबाद जिला अध्यक्ष ,विनय बाउरी जी, धनबाद महिला जिला अध्यक्ष गुड़िया देवी जी, हमारी एवं अन्य पदाधिकारियों की तस्वीर लगी हुई थी। इतने लोगों को अपमानित करने के बाद भी नामजद युवक खुलेआम क्षेत्र में घूम रहे हैं शिवनाथ साव ने मुझे जो बात कही थी वह सत्य साबित हो रही। इंस्पेक्टर से भी हमारी बात हुई उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है, ल़ोयाबाद थाने के पदाधिकारियों की शिकायत करने पर इंस्पेक्टर ने मेरे ऊपर केस करने की धमकी दी है। लोयाबाद थाना प्रभारी भी हाथ पर हाथ धरे बैठी तमाशा देख रही है। ऐसे ही प्रशासन के पदाधिकारियों के कारण दबंगों का मनोबल बढ़ता है हमारे धनबाद क्षेत्र में धमकी देना,गोली चलना, हत्या कर देना कौमन बात हो गई है। हमें अभी घर पर आकर धमकी दी है कल कुछ और भी करेंगे अगर प्रशासन का यही रवैया रहा तो कभी भी हमारी हत्या हो सकती है मुझे सक है इस मामले में कुछ बड़े नेताओं का हाथ है तभी तो बैनर पोस्टर फाड़ने वाले धमकी देने वाले खुलेआम घूम रहे हैं और यहां की प्रशासन मुख दर्शक बनी देख रही है। ऐसे ही घटनाओं से प्रशासन के साथ-साथ सरकार की भी छवि धूमिल होती है इसलिए मैं झारखंड सरकार से मांग करता हूं इस मामले पर अभिलंब कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करें ताकि दोबारा इस प्रकार की घटना ना हो मुझे ऐसा लगता है कि हमारे साथ कभी भी कुछ भी अनहोनी घटना हो सकती है या हमारे उपर झूठा मुकदमा दर्ज कराया या करवाया जा सकता है अगर ऐसा होता है तो इसका जिम्मेदार धनबाद प्रशासन एवं लोयाबाद थाना के दिए गए आवेदन में नामजद लोग होंगे।
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव