आजाद दुनिया राजा कुमार पासवान
लोयाबाद:लोयाबाद कनकनी मौजा के दर्जनों रैयतों ने धनबाद उपायुक्त को पत्र सौंपा। पत्र के माध्यम से धनबाद उपायुक्त को यह अवगत कराया कि कनकनी मौजा की दर्जनों रैयतों की जमीन का बिना मुआवजा व नियोजन दिए बिना उत्खनन कार्य करने के लिए बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा मेसस राम अवतार प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को दे दिया गया है। जिसको लेकर रैयतों ने उपायुक्त को पत्र सौंपा पत्र के माध्यम से कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा हम सभी रैयतदारो की जमीनों का बिना मुआवजा व नियोजन दिए बीना उत्खनन का कार्य करने के लिए हम सभी रैयतदारो के सहमति के बिना आउटसोर्सिंग कंपनी मैसर्स राम अवतार प्राइवेट लिमिटेड को सौंप दिया गया है। जो विधि संगत नहीं है बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा ऑल इंडिया की आर एंड आर पॉलिसी और सीआईएल एनयूटी स्कीम 2020 पर अमल नहीं किया जा रहा है। उपायुक्त न्यायालय धनबाद द्वारा सीएनटी एक्ट 49 की अनुमति मिल चुके जमीनों का भी मुआवजा अभी तक बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा नहीं दिया गया है।बीसीसीएल प्रबंधन हम सभी रेयतदारो के जमीनों की जमीनों पर हम लोगों के सहमति के बिना जबरन आउटसोर्सिंग कंपनी मैसर्स राम अवतार प्राइवेट लिमिटेड द्वारा खनन का कार्य कराना चाहती है। साथ कनकनी मौज के रैयतों ने बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा जब तक पूर्ण नियोजन और मुआवजा का भुगतान नहीं कर दिया जाता है तब तक मैसर्स रामअवतार प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को खनन कार्य करने पर रोक लगाने की मांग धनबाद उपयुक्त को आग्रह पत्र देकर की है। जिसकी प्रतिलिपि अनुमंडल पदाधिकारी धनबाद, अंचल अधिकारी पुटकी, निदेशक डीजीएमएस धनबाद, बीसीसीएल अध्यक्ष सह प्रबंधक धनबाद, सिजुआ क्षेत्र संख्या 5 महाप्रबंधक, कनकनी कोलियरी परियोजना पदाधिकारी, मैसर्स रामअवतार प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, वर्तमान बाघमारा विधायक आदि को पत्र दिया गया।
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन*